Crime News: स्पा की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश
पुलिस ने 2 महिलाएं छुड़ाई, संचालक-संचालिका समेत 5 गिरफ्तार
Crime News: देहरादून। पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने पटेलनगर स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान टीम ने सेंटर से 2 महिलाओं को छुड़ाया है। जबकि मौके से एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक सहारनपुर रोड स्थित स्पर्श स्पा सेंटर एंड सैलून में देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। आज पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा में छापेमारा। इस दौरान पुलिस ने दो पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया। जिनसे स्पा संचालक मजबूरी का फायदा उठाकर जबरन देह व्यापार करा रहा था।
बताया गया कि मौके से स्पा संचालक और संचालिका महिला समेत पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया। इसके अलावा मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने स्पा संचालक दीपक, संचालिका, राहुल, कामिल, चरणजीत को गिरफ्तार किया है।