देहरादून। UKSSSC Paper Leak मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक और नकल माफिया को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। इसके साथ ही एसटीएफ पेपर लीक प्रकरण में डेढ़ दजर्न से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी है। आज रामनगर में एक एनजीओ संचालक को शिकंजे में लिया गया।
एसटीएफ यूकेएसएसएससी के पेपर लीक केस में पूर्व गिरफ्तार आरोपियों और कुछ छात्रों से अहम सुराग मिले। जिसके बाद टीम ने रामनगर में एनजीओ संचालक चंदन सिंह मनराल से तफ्शीश से पूछताछ की। जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
यह भी बताया जा रहा है कि चंदन सिंह के उत्तर प्रदेश के नकल माफिया गिरोह से भी संबंध हैं। इसे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की कड़ी माना जा रहा है।
यह भी कि चंदन सिंह मनराल ने परीक्षा के एक दिन पहले कुछ छात्रों को धामपुर यूपी से टेंपो ट्रैवलर में लाकर प्रश्न पत्र और उत्तर याद कराए थे और फिर वापस धामपुर से सेंटर पर छोड़ा था। एसटीएफ के मुताबिक मनराल के यूपी के संपर्कों को भी तलाशा जा रहा है।