सौंग नदी की बाढ़ से किनारे के तीन गांव हुए जलमग्न
ठाकुरपुर, खैरीखुर्द और गौहरीमाफी में घरों में घुसा पानी, काबीना मंत्री ने लिया जायजा
Saung River Floods: रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। दून वैली में शुक्रवार शाम से मूसलाधार बारिश के चलते सौंग नदी में बाढ़ आ गई। नदी से सटे गांवों में खैरी खुर्द, ठाकुरपुर और गोहरीमाफी के अधिसंख्य घरों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रभावित गांवों में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रायपुर के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने के बाद सौंग नदी में बाढ़ आ गई। सौंग में उफान के चलते इससे सटे गांवों में सुबह पांच बजे बाढ़ का पानी नेपालीफार्म से ठाकुरपुर गांव में घुस गया। जिससे अधिसंख्य घर जलमग्न हो गए। लोगों ने आननफानन में अपने घरों की छत और ऊंची जगहों पर जाकर जान बचाई। बाढ़ के पानी से घरों में खाद्य सामग्री, कपड़े, बिस्तर और अन्य सामान खराब हो गए।
वहीं, गौहरीमाफी में भी सिंचाई विभाग की नहर का हैड और कुछ जगहों पर तारजाल बहने से आसपास के घरों और खेत भी जलमग्न हो गए। करीब पांच घंटे तक नदी का का रौद्र रूप बना रहा। जिसे देखकर ग्रामीण भयभीत रहे। यहां भी घरों में रखा सामान खराब हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची रायवाला पुलिस की टीम ने कई परिवारों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं तहसील प्रशासन की टीम भी निरीक्षण के लिए गांवों में पहुंची। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नुकसान का आकलन कराया जा रहा है।
उधर, काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ठाकुरपुर और गौहरीमाफी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा के फौरी उपाय तत्काल शुरू करने को कहा। अधिकारियों को ठाकुरपुर मार्ग को दुरुस्त के निर्देश भी दिए।