उत्तराखंडहादसा

Heavy Rain: …और जब भरभराकर उफनते गदेरे में समा गई बिल्डिंग- Video

Heavi Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में शुक्रवार रात की बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि शनिवार की सुबह आंख खुली तो प्रभावित क्षेत्रों में हरतरफ तबाही नजर आई। अब तक की खबरों के मुताबिक प्रदेश में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13 लोग लापता और 12 घायल हुए हैं। मवेशियों के बहने की कोई गिनती नहीं।


जिसे वर्ष 2013 और कई हिस्सों में 2014 की आपदा की यादें लौट आई। जनपद टिहरी के कीर्तिनगर स्थित दुगड्डा बाजार एक दो मंजिला भवन मात्र 5 सेकंड में चंद्रभागा गदेरे में समा गया। गनीमत रही कि आशंका होने पर परिवार ने मकान को पहले ही छोड़ दिया। वरना बड़ा हादसा सामने आ सकता था। यह मकान मोहन सिंह रावत था। अब पूरा परिवार बेघर हो गया है।

आपदा के ऐसे ही जख्म मालदेवता, कुमाल्डा, रायपुर, थानो, यमकेश्वर आदि इलाकों से भी सामने आए हैं। मीडिया में तैरती आपदा की तमाम तस्वीरें रोंगटे खड़े कर रही हैं। तमाम प्रशासिनक अमला व एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में दिनभर रेस्क्यू में जुटी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button