उत्तराखंड

आपदाः CM धामी JCB पर सवार, पहुंचे प्रभावितों के द्वार

CM Dhami in Disaster Affected Areas: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाल्डा और आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एक जगह सीएम को मौके पर पहुंचने के लिए जेसीबी पर भी सवार होना पड़ा।

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद के हालातों का मुख्यमंत्री धामी ने सुबह पहले अधिकारियों से जानकारियां जुटाई साथ ही ही उन्हें राहत और बचाव कार्यों को कम से कम रिस्पॉन्स टाइम में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम धामी जनपद देहरादून और टिहरी के आपदा से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र कुमाल्डा, थानो मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचे। एक जगह रास्ते में जलभराव के कारण धामी जेसीबी पर सवार होकर मौके पर पहुंचे।

कुमाल्डा और आसपास स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएम ने कमिश्नर गढ़वाल और डीएम टिहरी को आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने, भोजन व आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए। साथ ही अवरुद्ध मार्गों के खुलने तक वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था के अलावा संबंधित इलाकों में पेयजल, विद्युत आपूर्ति जल्द सुचारू करने को भी कहा। वहीं, मुख्यमंत्री ने थानो मार्ग पर टूटे मोटरपुल का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। विधायक अपने क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, और जरूरत हुई तो सेना से भी मदद ली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button