Transfer: सोनिका दून की नई DM, दिलीप सिंह कुंवर SSP
Transper: देहरादून। देहरादून के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदल गए हैं। डॉ. आर राजेश कुमार की जगह डीएम दून की जिम्मेदारी सोनिका (Sonika) दी गई है। जबकि एसएसपी के पद पर दिलीप सिंह कुंवर (Dilip Singh Kunwar) को लाया गया है।
शासन की ओर से जनपद देहरादून के डीएम और एसएसपी के बदले जाने संबंधी आदेश जारी हो गए हैं। अपर सचिव सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की जगह दिलीप सिंह कुंवर को दायित्व दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक जन्मेजय खंडूरी अब पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी की जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि डॉ आर राजेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
सोनिका वर्तमान में स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी। वह टिहरी की जिलाधिकारी भी रह चकु हैं। वहीं, दिलीप सिंह कुंवर इससे पहले उधमसिंहनगर, पौड़ी और बागेश्वर जनपदों के पुलिस कप्तान रह चुके हैं।