Road Accident: टिहरी। घनसाली-घुत्तु रोड पर सौड़ गांव के पास एक यूटीलिटी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों पिलखी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना बृहस्पतिवार दोहपर में करीब ढ़ाई बजे की बताई जा रही है। यूटीलिटी वाहन सवारियों को लेकर घनसाली से सौड़ गांव जा रहा था, कि अचानक गांव के समीप अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन तब तक 5 लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। 3 अन्य घायलों को रेस्क्यू कर पुलिस ने समीपस्थ पिलखी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
हादसे में मृतकों की पहचान लक्ष्मी प्रसाद (66) पुत्र ब्राह्मी दत्त, प्रताप सिंह (44) पुत्र भगवान सिंह, गुणानंद (65) पुत्र चिंतामणि, बिहारी लाल (65) पुत्र श्योला लाल, हेमा देवी (50) पत्नी चंद्र सिंह सभी निवासी सौड़ गांव के रूप में हुई है। घायलों में विजय राम पुत्र केबल राम, राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह दोनों निवासी सौड़ गांव, चालक बचन सिंह निवासी ग्राम बुटवा, घनसाली शामिल हैं।