पौड़ी गढ़वाल

लक्ष्मणझूला में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान प्रतिबंधित

• डीएम पौड़ी ने आधिकारियों को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Pauri Garhwal News : पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनकोर्ड की जिलास्तरीय समिति की बैठक ली। उन्होंने पुलिस, राजस्व और आबकारी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्मणझूला और श्रीनगर क्षेत्र में ड्रग्स की आपूर्ति पर प्रभावी रोक लगाने के कड़े निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम डॉ. चौहान ने पुलिस और राजस्व विभाग को लक्ष्मणझूला व श्रीनगर क्षेत्रों में ड्रग्स की आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए विशेष छापेमारी करने को कहा। डीएम ने भांग की अवैध खेती पर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जहां भी भांग की अवैध खेती की सूचना मिले, पुलिस और एसडीएम की टीम मौके पर उसे नष्ट करे। साथ ही दोषियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि इस माह स्कूलों में डायट द्वारा तैयार की गई पुस्तकें पॉक्सो, साइबर अपराध, ड्रग्स और तेंदुए से बचाव जैसे विषयों पर बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं आयोजित करें। डीएम ने कहा कि मेडिकल स्टोरों का भी नियमित निरीक्षण किया जाए। कोई मेडिकल स्टोर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में संलिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए।

बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 में फरवरी माह तक कोटपा के 55 चालान कर 6200 संयोजन शुल्क वसूला गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2025 में माह मार्च तक 15 अभियोग पंजीकृत कर 22 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। उनसे 676 ग्राम चरस व 93.65 ग्राम स्मैक, 158.597 किलोग्राम गांजे की बरामद हुए।

मौके पर वर्चुअल माध्यम से एसएसपी लोकेश्वर सिंह, एनआईसी कक्ष में सीएमओ डॉ. पारुल गोयल, एसडीएम रेखा आर्या, सीओ तुषार बोरा, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button