Big Breaking: बाबा केदार के द्वार पहुंची दो अभिनेत्रियां
सोशल मीडिया पर खूबसूरत वादियों में उनके फोटोग्राफ्स वायरल

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के चार धामों में जब इन दिनों श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। ऐसे में मुबंई से दो अभिनेत्रियां भी बाबा केदार के दर्शन किए और केदार धाम की खूबसूरत बर्फीली वादी में दर्शन कर खूब फोटो सेशन किया। उन्होंने जैसे ही यहां की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, देखते ही वह वायरल हो गई।
बाबा केदार धाम के कपाट बंद होने में अब सिर्फ पांच दिन का समय शेष है। इनदिनों केदार की पर्वत शृंखलाएं भी बर्फ से लकदक हैं। ऐसे समय में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन के साथ ही पूजा अर्चना की।
मंदिर दर्शन के बाद दोनों की अभिनेत्रियों ने एक साथ केदारधाम की खूबसूरत वादी में अलग-अलग जगह पहुंचकर जमकर तस्वीरें ली। कई जगह सेल्फी भी खिंची। इसके बाद जैसे ही सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने फोटोग्राफ्स पोस्ट किए वैसे ही वह वायरल होने लगी।
बता दें कि सारा अली खान केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान पहले भी केदारधाम आ चुकी हैं, जबकि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर पहली बार यहां आई हैं।