Rishikesh Assmbly: ऋषिकेश। उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने कहा कि कहा कि विधानसभा में राष्ट्रीय दलों ने विकास के नाम पर सिर्फ वायदे किए। क्षेत्र की बदहाली जनता के सामने हैं। कहा कि मेरा मकसद सिर्फ जीत दर्ज कर परिवर्तन करना भर नहीं है। बल्कि यह क्षेत्र पिछले 20 वर्षों जिस विकास के इंतजार में है, मैं उसे धरातल पर उतारने का भी पक्षधर हूं।
उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने यह बात रविवार के दिन आईडीपीएल में आयोजित जनसभा के दौरान कही। धनाई ने इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में तिलक रोड, शिवाजीनगर में चुनाव कार्यालय का उद्धाटन और जनसंपर्क भी किया। इस दौरान कनक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने पिछले चार चुनावों में राष्ट्रीय दलों पर भरोसा किया, लेकिन उनके हिस्से में सिर्फ झूठे वायदे ही आए। कहा कि इसबार जनता भी परिवर्तन के लिए तैयार है।
कनक ने दावा किया कि उजपा इस चुनाव में राष्ट्रीय दलों को पीछे छोडकर क्षेत्र के विकास के लिए जीत हासिल करेगी। पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। साथ ही अपील भी की कि 14 फरवरी के दिन मतदाता उजपा के पक्ष में मतदान करें।
मौके पर सोम अरोड़ा, गुरमुख सिंह, शिवम प्रजापति, शिवम, सचिन, निखिल, अभिषेक, जतिन, मनीष, अमन, ऋषभ आदि समर्थक मौजूद रहे।
कांग्रेस पर लगाया डेंट
ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक महासचिव देवेंद्र राणा ने पार्टी को त्याग कर समर्थकों के साथ उजपा को ज्वाइन किया। देवेंद्र ने कहा राष्ट्रीय दलों ने हमेशा स्थानीय जनता को छला है। सिर्फ अपना विकास किया। इसबार जनता कनक धनाई के पक्ष में है।