उत्तराखंडऋषिकेशचुनावसियासत

भाजपा का घोषणाएं करने में नहीं कोई मुकाबलाः बीवी श्रीनिवास

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की ऋषिकेश में जनसभा संबोधित, मांगा वोट

Rishikesh Assembly Election: ऋषिकेश। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि घोषणाएं करने में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है। केंद्र ने हजारों करोड़ की घोषणाएं की, लेकिन सिर्फ कागजों में ही। उनके दर्जनों नारे आज भी धरातल से नदारद हैं।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास यह बात कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में आज ऋषिकेश में आयोजित एक जनसभा में कही। कहा कि लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की, लेकिन यहां पैसा किसकी जेब में गया आज तक किसी को मालूम नहीं है। कहा कि स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया आदि दर्जनों नारे दिए, लेकिन काम किसी पर नहीं हुआ।

जनसभा में बीवी ने ऋषिकेश की जनता से जयेंद्र रमोला के पक्ष में वोट करने की अपील की। कहा कि रमोला यूथ कांग्रेस से लेकर आज विधानसभा का विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। यह यूथ कांग्रेस की ताकत है। यह देश युवाओं का है और अब इस देश का नेतृत्व ऋषिकेश का नेतृत्व युवा करेगा।

वहीं, जयेंद्र रमोला ने स्टार प्रचारक के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास का धन्यवाद किया। विश्वास दिलाया की उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित है। प्रदेशवासी कांग्रेस की सरकार बनाने को तैयार हैं। कहा कि भाजपा ने जनता के हितों में काम करने की बजाए पांच साल जोड़-तोड़ और मुख्यमंत्री बदलने में ही खर्च कर दिए। नतीजा, जनता बदहाली के लिए आज भाजपा को कोस रही है।

इस दौरान युवा नेता सौरभ नैथानी और विकास अग्रवाल को यूथ कांग्रेस में फिर से प्राथमिक सदस्यता दी गई।

मौके पर कांग्रेस के महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रॉय, महिला अध्यक्ष सरोज देवरानी, विमला रावत, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत धीमान, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित त्यागी, इमरान सैफी, सौरभ वर्मा, श्याम शर्मा, अमन शर्मा, सौरभ राणा, कार्तिक कुशवाहा, आशीष कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button