
ऋषिकेश। पुलिस ने मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में एक प्रत्याशी समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। ऋषिकेश विधानसभा उड़नदस्ता प्रभारी की लिखित तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक तहरीर में बताया गया कि आरोपी एक प्रत्याशी द्वारा बूथ के भीतर खुद को मशीन के सामने दिखाकर और दूसरे द्वारा वोटर सेल्फी प्वाइंट में अपने समर्थित प्रत्याशी के चुनाव निशान से संबंधित स्लीप का फोटो फेसबुक पर अपनोड किया गया। बताया कि मतदान केंद्र में बूथ पर ऐसे फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी दोनों व्यक्तियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।