ऋषिकेशचुनाव

परिवर्तन का समय, उजपा को दें वोट : कनक धनाई

उत्तराखंड जनएकता पार्टी ने सब्जी मंडी में किया जनसंपर्क, नंदूफार्म में सभा

Rishiksh Assembly Cunav 2022: ऋषिकेश। उत्तराखंड जनएकता पार्टी (उजपा) के प्रत्याशी कनक धनाई ने आज शहर में सब्जी मंडी में जनसंपर्क और नंदूफार्म में जनसभा की। इस दौरान कनक ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास के नाम पर सिर्फ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और उनके करीबियों का ही विकास हुआ है। अब समय आ गया है कि जनता परिवर्तन पर उजपा के पक्ष में वोट करें। वादा करते हैं कि अपने ‘पांच साल पांच वादे’ के एजेंडे को हरहाल में पूरा करेंगे।

शुक्रवार को शहर स्थित सब्जी मंडी में जनसंपर्क के दौरान उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने व्यापारियों से मुलाकात की। घोषणा पत्र के जरिए उन्हें ऋषिकेश विधानसभा की समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं से भी अवगत कराया। आज यहां तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं, लेकिन उसका लाभ ऋषिकेश बाजार को नहीं मिलता है। जिसका नुकसान सीधे तौर पर यहां के व्यापारियों को होता है। मगर, आज तक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने इसपर कभी ध्यान नहीं दिया। उनके पास इसका विजन ही नहीं है। कहा कि यहां सैलानियों का ठहराव बढ़े, इसके लिए अपेक्षित योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा। जिन्हें व्यापारियों के साथ समन्वय और चिंतन के जरिए तैयार किया जाएगा।

उधर, कनक धनाई ने नंदूफार्म जनसभा में जमीनों पर मालिकाना हक का मुद्दा उठाया। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जमीनों पर मालिकाना हक नहीं होने के चलते लोगों को कई तरह के लाभ नहीं मिल पाते हैं। ऋषिकेश में प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल एम्स तो है लेकिन उसमें स्थानीय लोगों को समय पर इलाज नहीं मिलता। रोजगार के साधन नहीं होने से युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। अब तक के विधायकों ने इसदिशा में भी कभी नहीं सोचा।

धनाई ने कहा कि जब तक विधानसभा में जनप्रतिनिधि नहीं बदला जाएगा, तब तक परिवर्तन संभव नहीं है। अपील की कि उजपा के पक्ष में वोट कीजिए। मौका मिला तो हम अपने पांच साल पांच वादे को निभाने का भरोसा देते हैं। कहा कि 14 फरवरी को स्वयं और अपने परिचितों को भी उजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कीजिए। ताकि ऋषिकेश का चहुंमुखी विकास किया जाए।

इस दौरान सोम अरोड़ा, गुरमुख सिंह, संजय सिंह, शिवम प्रजापति, अभिषेक पाल, अभिषेक शर्मा, अमन झा, सुरेंद्र नेगी, अजय कठैत, सचिन रावत, संजय खूबचंदानी, नीरज आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button