ऋषिकेश। कांग्रेस का एकतरफ कैंपेन जारी है, तो दूसरी तरफ वह रणनीतिक तौर पर विरोधी दलों के समर्थकों में लगातार सेंध लगा रही है। आज बीजेपी के समर्थक रहे ग्रामसभा वीरपुर खुर्द के पूर्व प्रधान ने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की।
एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस मे शामिल वीरपुर खुर्द के पूर्व प्रधान गिरीश चंद्र सोता और उनके समर्थकों का जयेंद्र रमोला ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान लगातार समर्थन की तादाद बढ़ने से जयेंद्र गदगद नजर आए। कहा कि उनकी जनशक्ति हर दिन बढ़ रही है। जो कि ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन की लहर को तय कर रहा है। कहा कि उन्हें शहर और गांवों में जमकर समर्थन मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान गिरीश चंद ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया जाता। वीरपुर खुर्द के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया गया है। लिहाजा, यही समय है, उन्हें अपने वोट के जरिए जवाब देने का। वीरपुर खुर्द के साथ ही पूरा ऋषिकेश अब जयेंद्र रमोला के साथ है।