
रायवाला। ग्रामसभा छिद्दरवाला में कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षक महाराष्ट्र निवासी सुल्तान की जान छात्रा ऐश्वर्या को बचाने में चली गई। यह हादसा छात्रा को सौंग नदी में डूबनेेेे से बचाने दौरान हुआ। तलाश में जुटी पुलिस ने सुल्तान के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार को सुल्तान चरनिया (48) पुत्र सद्ददुद्दीन निवासी थाणे विरार, महाराष्ट्र सौंग नदी में नहाने पहुंचा था। सुल्तान छिद्दरवाला में प्रगति संगम नामक एक कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षक है। लिहाजा, उसके साथ कोचिंग सेंटर के कई छात्र-छात्राएं भी नहाने पहुंचे थे।
थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी के अनुसार नहाने के दौरान छात्रा ऐश्वर्या का पैर फिसला और वह तेज प्रवाह की चपेट में आ गई। इसीबीच सुल्तान ने उसकी जान बचाने के लिए कोशिशें की। बावजूद वह खुद को नहीं बचा सका। सुल्तान के नदी के तेज प्रवाह में आंखों से ओझल होने के बाद साथ आए छात्र-छात्राओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एसटीआरएफ की मदद से सुल्तान की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी देर बाद बमुश्किल एसडीआरएफ टीम ने सुल्तान का शव नदी से बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा को बचाने में स्थानीय लोग कामयाब रहे, मगर वह सुल्तान को नहीं बचा पाए। बताया कि सुल्तान के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बाबत सुल्तान के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।