
रायवाला। पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले युवती समेत दो कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया है। टिहरी और विकासनगर निवासी आरोपियों पर दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है। मामले में आरोपियों का एक साथी पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के मुताबिक रायवाला स्थित प्रतीतनगर निवासी दीपक कुमार पुत्र मनोहर सिंह ने बीते 10 अगस्त को पुलिस को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत दी, जिसमें पीड़ित ने अजय शर्मा नामक शख्स से संपर्क के बाद दीपक पांडे और नीतू वर्मा पर दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 35-35 हजार रुपए ठगने का आरोप लगाया था।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए टिहरी जिले के ग्राम पाली निवासी दीपक चंद सेमवाल और विकासनगर स्थित शिवपुरी निवासी नीतू वर्मा को नेपालीफार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया। बताया की धरपकड़ में आरोप योग का वाहन भी सील कर दिया गया है।
उप निरीक्षक चिंतामणि मैठानी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी अजय शर्मा पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। जबकि, दीपक और नीतू फरार चल रहे थे।
बताया कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर यह लोग काफी वक्त से धोखाधड़ी करने में जुटे थे। आरोपी जालसाजी के इस पूरे धंधे को गिरोह बनाकर अंजाम दे रहे थे।