
भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में इसी सितंबर महीने में तीसरी बार धरती कांपी है। इस बार भूकंप से जनपद पिथौरागढ़ में भारत नेपाल सीमा पर भूकंप महसूस किया गया है। शाम सवा 4 बज के करीब आए अर्थक्वेक की तीव्रता 3.5 आंकी गई है। जिसका केंद्र पिथौरागढ़ से पश्चिम में नेपाल के दारचूला को बताया जा रहा है। धरती में कंपन महसूस होने पर लोग दहशत में हैं। अभी कहीं से किसी जनहानि की खबर नहीं है।
बता दें, 11 सितंबर को जोशीमठ में सुबह सवेरे भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमान पर इसकी तीव्रता 4.6 थी। इसका केंद्र जोशीमठ से 31 किमी. दूर था। जबकि एक दिन पहले 19 सितंबर को रुद्रप्रयाग में धरती डोली। जिसकी तीव्रता 3.3 रही। इस बीच हिमाचल में भी एक दिन पहले भूकंप की खबर आई थी। उससे पूर्व उत्तराखंड के चमोली, रुद्र्रप्रयाग और पौड़ी जिले में भी भूकंप से लोग भयभीत हुए थे।
उत्तराखंड में बार-बार आ रहे भूकंप के कम तीव्रता वाले झटकों को किसी बड़े भूकंप का संकेत भी माना जा रहा है। उत्तराखंड बीते दशकों में कई बार भूकंप से उत्तरकाशी, चमोली और ऊखीमठ क्षेत्र में तबाही झेल चुका है।