SBM इंटर कॉलेज में छात्रों को मिली फ्री किताबें

Rishikesh News: ऋषिकेश। विश्व पुस्तक दिवस पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम से जुड़ी पुस्तकों का वितरण किया गया। पुस्तकें शिक्षा विभाग की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।
शनिवार को कॉलेज में उत्तराखंड सरकार के विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत निःशुल्क पुस्तकों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत और नगर निगम पार्षदों ने छात्र-छात्राओं को किताबें प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मेजर रावत ने सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को फ्री पुस्तकें उपलब्ध कराने की सराहना की। कहा कि लोक कल्याणकारी सरकार का यह अहम कदम है। कहा कि निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों के लिए यह उपयोगी साबित होंगी। जिंदगी के संघर्षशील ऐसे परिवारों के लिए पुस्तकों का भारी-भरकम खर्च वहन करना आसान नहीं।
मौके पर नगर निगम के पार्षद शिवकुमार गौतम, सुमित पंवार, शिक्षक यमुना प्रसाद त्रिपाठी, रंजन अंथवाल, सुनीता कोहली, निधि पांडे, डॉ सुनील थपलियाल आदि मौजूद थे।