Action: दो इंस्पेक्टर, एक दारोगा लाइन हाजिर, यह है मामला
दून में मुख्यमंत्री आवास के रास्ते में बढ़ाए गए दो बैरियर

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में आंदोलित प्रदर्शनकारियों के एक दिन पहले राजभवन के बाहर तक पहुंचने के मामले में दो इंस्पेक्टर और एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, सीएम आवास के रास्ते में दो बैरियर बढ़ाने के साथ ही धारा 144 को सीएम आवास के बाहर तक लागू कर दिया गया हे।
बता दें कि अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच और वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर आंदोलित प्रदर्शनकारियें में से 12 लोग शनिवार सुबह चुपचाप सीएम आवास और राजभवन में धरना देने के लिए देहरादून पहुंच गए थे। जिन्हें आननफानन में राजभवन के बाहर से हिरासत में लिया गया। इसके बाद कैंट थाने में भी जमकर हंगामा होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत उन्हें पुलिस लाइन लाया गया।
पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने इस मामले में सख्त रूख अपनाते हुए ऋषिकेश के कोतवाल रवि सैनी, कैंट के कोतवाल राजेंद्र सिंह और एसआई जगत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू की गई है। बताया गया कि कोई आसानी से सीएम आवास तक न पहुंचे, इसके लिए रास्ते में दो बैरियर और लगा दिए गए हैं, साथ ही धारा 144 को हाथीबड़कला से बढ़ाकर सीएम आवास तक कर दिया गया है।