ऋषिकेशसियासत

श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

नई वृद्धावस्था पेंशन नीति का विरोध, सरकार पर गुमराह करने का आरोप

Rishikesh News: ऋषिकेश। कांग्रेस की श्यामपुर ब्लॉक इकाई ने एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में नई वृद्धावस्था पेंशन नीति के खिलाफ सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध जाहिर किया। कांग्रेसजनों ने भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।

रविवार को श्यामपुर स्थित रेलवे फाटक के समीप जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई वृद्धावस्था पेंशन की नीति के विरोध में प्रदर्शन के साथ सरकार का पुतला भी दहन किया। जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के वक्त बुजुर्ग दंपत्तियों के दोनों सदस्यों को वृद्धावस्था पेंशन देने की बात की, मगर जब बहुमत मिल गया तो इसके बिलकुल उलट नीति लेकर आई।

रमोला ने बताया कि नई नीति के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन उन्हीं दंपत्तियों को मिलेगी जिनके बच्चों की आयु 20 से कम है। जो कि संभव नहीं है। इसके अलावा माता-पिता और बच्चों के राशन कार्ड भी होने पर ही पेंशन का लाभ मिल सकेगा। बताया कि दूसरी तरफ राशन कार्ड भी नहीं बनाये जा रहे हैं। रमोला ने इसे सरकार की जनता को गुमराह करने वाला कदम बताया।

वहीं, कृषि मंडी समिति के पूर्व सभापति जयसिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को भरमाने का सरकार का प्रयास सही नहीं है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनविरोधी फ़ैसलों के अलावा पुरानी पेंशनों को समाप्त करने का कुत्सित प्रयास भी कर रही है। कांग्रेस ऐसे निर्णयों का जमकर विरोध करेगी।

प्रदर्शन में कांता प्रसाद कंडवाल, सनमोहन सिंह रावत, उपप्रधान खैंरी खुर्द रोहित नेगी, उपप्रधान खैंरी कलां राजेन्द्र राणा, पवन रावत, हर्षपति सेमवाल, बलदेव सिंह नेगी, नवीन देशवाल, सतेंद्र रावत, युवक मंगल दल अध्यक्ष संदीप कलूड़ा, गब्बर सिंह कैंतुरा, अनिल रतूड़ी, विजय पाल जेठुड़ी, बीएस पुंडीर, विकास, राजेन्द्र, विशाल सजवाण, निर्मल रागंड, दीपक पंवार, जीत सिंह रांगड, दीपक राणा, नीरज चौहान, नंदलाल यादव, हीरा सिंह, चन्द्रमोहन नेगी, आनन्द रावत, आकाश रावत, संदीप रांगढ, रामस्वरूप, मनोज आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button