प्रतिष्ठानों के बाहर करें GST नंबर चस्पाः कर उपायुक्त
टैक्स ऑफिस में राज्य कर उपायुक्त के साथ व्यापारियों की बैठक

ऋषिकेश। राज्य कर उपायुक्त एसएस तिरुवा ने शहर के व्यापारियों की समस्याओं को सुना। साथ ही उनके समाधान का भरोसा भी व्यापारियों को दिया। उपायुक्त ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर जीएसटी नंबर चस्पा करने के निर्देश भी दिए।
हरिद्वार बाईपास रोड स्थित टैक्स ऑफिस में राज्य कर उपायुक्त एसएस तिरुवा ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कर विभाग के कर्मचारियों के भ्रमण पर आपत्ति जताई। इसके व्यापारियों का उत्पीड़न बताया गया।
बैठक में राज्य कर उपायुक्त एसएस तिरुवा ने स्थिति स्पष्ट की। कहा कि विभागीय कर्मचारी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सिर्फ जीएसटी रजिस्ट्रेशन की भौतिक स्थिति जानने के लिए जाते हैं। जो कि फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों के सत्यापन के लिए किया जाता है।
उपायुक्त ने बताया कि बैठक जीएसटी संबंधी निरीक्षण को लेकर थी। ताकि नगर क्षेत्र के व्यापारी निरीक्षण को लेकर वाकिफ रहें। संगठन की ओर से अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र और महामंत्री प्रतीक कालिया ने व्यापारियों की समस्याओं को कर उपायुक्त के समक्ष रखा। बताया कि उपायुक्त ने समस्याओं के जल्द निस्तारण की बात कही है।