
Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। उत्तराखंड जनएकता पार्टी प्रत्याशी कनक धनाई ने आज विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। जिसे उन्होंने ‘पांच साल पांच वादे’ का नाम दिया है। कहा कि जीतने पर घोषणापत्र में लिखे वायदों को पूरा करने के हरस्तर पर प्रयास किए जाएंगे। उनका विजन है कि आईडीपीएल की भूमि पर मिनी सिडकुल स्थापित किया जाए। ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके।
सोमवार को दूनमार्ग स्थित पार्टी के चुनाव कार्यालय में उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने प्रेस के सामने अपना घोषणापत्र जारी किया। कनक ने कहा कि एम्स में इलाज के इंतजामों और पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। ऋषिकेश से हरिद्वार तक जलमार्ग, नया डिग्री कॉलेज और ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा तटों पर घाटों का निर्माण कराया जाएगा। नर्सिंग और आईटीआई कॉलेज की स्थापना के साथ ही ऑटो-टैंपो और ई-रिक्शा के लिए स्टैंड के इंतजाम किए जाएंगे।
धनाई ने बताया कि पांच साल, पांच वादे के विजन के साथ कई नई व्यवस्थाओं को क्षेत्र में विधायक बनने पर शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता परिवर्तन चाहती है और उजपा उनके लिए एक विकल्प के तौर पर उभरी है। कहा कि क्षेत्र के लोगों को समर्थन उन्हें मिल रहा है और इस बार ऋषिकेश सीट पर उजपा की जीत होगी।