उत्तराखंडचुनावसियासत

BJP पर एक और डेंट, Congress में आए ‘मंडल अध्यक्ष’

Lalkuan Assembly: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट बन चुकी लालकुआं में पूर्व सीएम ताबड़तोड़ बैटिंग में जुटे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी को भाजपा से झटक कर कांग्र्रेस का पटका पहनाया, तो आज एक और छक्का लगाकर बीजेपी को जोर का झअका दे डाला। आज गौलापार भाजपा के मंडल के अध्यक्ष ललित प्रसाद मौर्य ने भाजपा समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की ।

गौलापार के लछमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत की मौजूदगी में गौलापार, चोरगलिया में भाजपा के मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। जिनमें ललित प्रसाद के अलावा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा आर्य, नीमा आर्य, पदमा देवी, पार्वती देवी, पुष्पा देवी, रमेश पंडित, दया किशन आर्य, जसविंदर सिंह, भुवन आर्य चंदन आर्य आदि शामिल रहे।

इसबीच हरीश रावत ने क्षेत्रवासियों को विकास भरोसा दिया। कहा कि कांग्रेस स्थानीय से लेकर राज्य स्तर की हर समस्या का समाधान करेगी। वहीं ललित प्रसाद ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है। आम जनता की समस्या नहीं सुनी जाती हैं। लालकुआं क्षेत्र के लिए यह सौभाग्य की बात है कि कांग्रेस ने हमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जैसे दिग्गज नेता को विधायक के रूप में चुनने का अवसर दिया है। कहा कि इसबार लालकुआं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को तय करेगा।

मौके पर पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवाल, महेशानंद, जगदीश भारती, केएन पांडे आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button