Crime News: रायवाला। पुलिस ने हरिपुरकलां में एक महिला के घर से मोबाइल चोरी के आरोपी हरियाणा निवासी टैक्सी ड्राईवर को गिरफ्तार किया है। अदालत में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भे दिया गया है।
थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी के मुताबिक घटना 10 फरवरी की है। हरिपुरकलां निवासी वंदना शर्मा की शिकायत पर आरोपी ड्राईवर शिवकांत पुत्र रामसेवक कटियार निवासी न्यू सरपंच कॉलोनी, फरीदाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वंदना ने डोईवाला के पास टैक्सी हायर की थी, जिससे वह घर पहुंची। उन्हें मथुरा जाना था, तो टैक्सी बुक कर ली। सुबह घर से जल्दी निकलने के चलते वंदना ने घर ही रोक लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अगले दिन सुबह आरोपी मौका पाकर घर से सामान चोरी कर फरार हो गया। बुधवार को मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से आरोपी को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके बाद वंदना का चोरी हुआ मोबाइल बरामद हुआ है।