Crime News: ऋषिकेश। जनपद एटा उत्तरप्रदेश निवासी युवक एक नाबालिक को बहला-फुसलाकर ले गया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने नाबालिग को यूपी से बरामद करने में कामयाब रही। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते 26 मार्च को स्थानीय निवासी 15 साल की एक नाबालिग घर से सुबह स्कूल के लिए निकली थी। देर शाम तक भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। उन्हें नाबालिग का कुछ पता नहीं लगा।
इसके बाद नाबालिग की मां ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। 29 मार्च को नाबालिग के एटा जिले के जेतपुरा में होने की सूचना मिली।
लोकल पुलिस की मदद से ऋषिकेश पुलिस द्वारा नाबालिग को बरामद कर लिया गया। हालांकि, इसबीच आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पूछताछ में नाबालिग ने दुष्कर्म होने की बात कही है। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की पहचान पुलिस ने प्रवेश पाल निवासी एटा, यूपी के रूप में की है। जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।