भुवन कापड़ी और शूरवीर सजवाण ने भी दिया समर्थन
अंकिता को न्याय दिलाने को 5 लोगों का आमरण अनशन 6वें दिन भी जारी
Ankita Bhandari Case: ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर जारी आंदोलन के 51वें दिन उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण समर्थन देने पहुंचे। कापड़ी ने विश्वास जताया कि आंदोलन के बूते अंकिता को न्याय जरूर मिलेगा। उधर, धरनास्थल पर समिति के पांच लोगों का अनिश्चितकालीन अनशन छठवें दिन भी जारी रहा।
युवा न्याय संघर्ष समिति के आंदोलन के समर्थन में पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड ने पूरे राज्य को हिला दिया था। मगर, दो महीने बाद भी अंकिता को न्याय नहीं मिला है। लेकिन इस आंदोलन की आवाज जरूर कामयाब होगी, अंकिता को न्याय मिलकर रहेगा।
पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि हमें अंकिता के साथ हर उस युवा के लिए न्याय की लड़ाई लड़नी है जिनके साथ अन्याय हो रहा है। प्रदेश में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। हम इस आंदोलन को हर हाल में जारी रखकर अंकिता को न्याय दिलाकर रहेंगे।
आज आंदोलन को वैदिक ब्राह्मण सभा ने भी अपना समर्थन दिया। वहीं, तीसरे चरण के आमरण अनशन पर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, शिक्षाविद संजय सिल्सवाल, वंदेमातरम ग्रुप के जितेन्द्र पाल पाठी, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष यशवंत रावत और युवा सूरज कुकरेती छठवें दिन भी बैठे रहे। आज उनका मेडिकल चेकअप भी किया गया। जबकि क्रमिक अनशन पर पार्षद राधा रमोला और कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश चन्द्र मास्टर बैठे।
धरने में नगर निगम पार्षद अजीत सिंह, चेतन चौहान, राकेश सिंह, सुभाष नेगी, राजेंद्र राणा बिट्टू, अविनाश भट्ट, विजय सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी, सचिन शर्मा, विकास सिंह बिष्ट, सुमन चमोली, गुरप्रीत सिंह, जया डोभाल, लक्ष्मी कठैत, उषा चौहान, अमर सिंह बिष्ट, पीडी बुड़ाकोटी, लक्ष्मी बुड़ाकोटी, गौरव राणा, कुसुम जोशी, हेमा रावत, सरोजनी थपलियाल, पूर्णानंद जोशी, शकुंतला शर्मा, राजेंद्र सिंह रावत, चंद्रकांता जोशी, सावित्री देवी, शीला ध्यानी, अनिल बिजल्वाण, अशोक पांडे, किरण त्यागी, विश्वास गोयल, विजय सिंह पंवार, आशुतोष डंगवाल, गीता यादव, कविता यादव, कृष्णा सती, शीला त्यागी, कुंदन सिंह लिंगवाल, सौरभ वर्मा, अभिषेक रस्तोगी, सतीश रावत, संजीव गुप्ता, कमलेश शर्मा, अंबिका संजवाण, रानी ठाकुर, पुरुषोत्तम राणाकोटी, जमुना दत्त, योगेश नौटियाल, अरुण व्यास, शिव प्रसाद सेमवाल, सूरज बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।