ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से आयोजित दिवाली मेला और ऑटो एक्सपो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेले का सबसे खास आकर्षण मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता रही। जिसमें भूमि शर्मा ने ताज अपने नाम किया।
एसबीएम इंटर कॉलेज के प्ले ग्राउंड पर पर आयोजित लायंस मेले का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुभारंभ किया। उन्होंने दिवाली की शुभकामनाओं के साथ ही मेले की संस्कृति को अहम बताया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि निर्वतमान मेयर अनीता ममगाईं, राज्य महिला आयोग अध्यख कुसुम कंडवाल भी मौजूद रहीं।
लायंस दिवाली मेले के खास आकर्षण मिस ऋषिकेश 2024 का ताज भूमि शर्मा को पहनाया गया। प्रतियोगिता में पहली उपविजेता राधिका शर्मा और दूसरी दिव्यांशी बडोला रहीं। रैंप वॉक में प्रतिभागियों ने उत्तराखंड की संस्कृति की गरिमा को बखूबी प्रदर्शित किया।
वहीं रंगारंग कार्यक्रमों के क्रम में डांसिंग बफ समूह ने शानदार प्रदर्शन किया। कशिश गुप्ता सीनियर डांस और दीशी राजपूत जूनियर डांस में विजेता रही। गायन प्रतियोगिता में आकांक्षा पोखरियाल ने खिताब अपने नाम किया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।
मौके पर क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा, मेला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, पंकज चंदानी, धीरज मखिजा, कार्यक्रम समन्वयक सुशील छाबड़ा, चाहत चोपड़ा, अभिनव गोयल, सागर ग्रोवर, लविश अग्रवाल, राही कापाड़िया, ऋषभ जैन, अरविंद किंगर, विनीत गुल्हाटी, तरुण चोपड़ा, पूनित गर्ग, अतुल जैन, हिमांशु अरोड़ा, अतुल सिंघल, विशाल भल्ला, अनुज अरोड़ा, मयंक गुप्ता, पूनित गुप्ता, संजय पंवार, आशिष पनेसर, अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।