वकीलों के हित में होगी 5 लाख की एफडी
बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित, चुनाव के लिए मुख्य व सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। बार एसोसिएशन ने कोरोनाकाल में अधिवक्ताओं को लाखों रुपये की आर्थिक सहायता देने के बाद अब अतिरिक्त सदस्यों का वार्षिक शुल्क भी माफ कर दिया है। इसके अलावा अधिवक्ताओं के हित में एसोसिएशन ने बैंक में पांच लाख रुपये की एफडी कराने का निर्णय भी किया है।
मंगलवार को विधि भवन में एसोसिएशन के महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें वार्षिक लेखाजोखा कार्यकारिणी के समक्ष रखा गया। इस दौरान सचिव एडवोकेट सुनील नवानी ने बताया कि कोविड महामारी के समय में संस्था के सदस्यों को साढ़े छह लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई।
अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने कहा कि कोरोना महामारी से हर वर्ग प्रभावित हुआ। मदद के अलावा भी संगठन और इससे जुड़े अधिवक्ताओं ने जनहित कई महत्वपूर्ण कार्य किए। व्यक्तिगत तौर पर वह भी आपदा में लोगों की सेवा में जुटे रहे।
सचिन ने बताया कि बैठक में बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर चर्चा के बाद अधिवक्ता मोहन पैन्यूली को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि सहायक चुनाव अधिकारी का जिम्मा सीवी हटवाल को सौंपा गया है।
बैठक में उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेमवाल, कोषाध्यक्ष विक्रम गुसाईं, संयुक्त सचिव लाल सिंह मटेला, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, अजय कश्यप, अतुल यादव, जितेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।