विक्रम टैंपो यूनियन करेंगी एआरटीओ का घेराव

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा के संचालन के विरोध में 21 अक्टूबर को तिपहिया वाहनों से जुड़े संगठन एआरटीओ कार्यालय का घेराव करेंगे। संगठनों ने धरना-प्रदर्शन करने ऐलान भी किया है।
हरिद्वार रोड स्थित उत्तराखंड विक्रम-टैंपो महासंघ कार्यालय में मंगलवार को विभिन्न तिपहिया वाहन संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान 21 अक्टूबर के आंदोलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। महासंघ अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि तय मानक के मुताबिक ई-रिक्शा का संचालन आंतरिक मार्गों पर ही किया जा सकता है, लेकिन ई-रिक्शा नेशनल हाईवे पर सवारियां ढो रहे हैं।
कहा कि एकाएक ई-रिक्शा की संख्या बढ़ने से राजमार्ग पर जाम के हालात पैदा हो रहे हैं। बैठक में ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर ऋषिकेश में रोक लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। बताया कि तिपहिया वाहन स्वामी और चालक गुरूवार को देहरादून तिराहे से वाहनों से एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर घेराव करेंगे।
बैठक में त्रिलोक सिंह भंडारी, विजयपाल सिंह रावत, सुनील शर्मा, राजेंद्र लांबा, बचन गुप्ता, वीरेंद्र सिंह सजवाण, हरिमोहन टीटू, सुभाष चंद्र आदि मौजूद थे।