ऋषिकेशहादसा

Breaking News: कौडियाला में गंगा में समाई कार, 4 लोग थे सवार

Car Accident in Badrinath Highway: ऋषिकेश। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। कार नदी में समाई बताई जा रही है। एसडीआरएफ, पुलिस और जलपुलिस की टीमें मौके पर रेस्क्यू में जुटी हैं। आसपास बिखरे सामान के आधार पर जुटाई गई जानकारी में बताया जा रहा है कि कार में मेरठ के 4 लोग सवार थे, जो कि केदारनाथ यात्रा से लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक कौडियाला के पास कार हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ है। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल के आसपास कार की नंबर प्लेट, बैग और मोबाइल मिला है। कार का नंबर UP15 AD 2158 है। जबकि कार गंगा नदी में कहीं दिखाई नहीं दे रही है। रेस्क्यू टीमें लगातार सर्चिंग में जुटी हैं। मौके पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम भी मौजूद है।

बताया जा रहा है कि सर्च के दौरान मिले मोबाइल और कार के नंबर को सर्च करने पर वाहन मेरठ का निकला। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक संबंधित वाहन स्वामी के परिजनों से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि चार लोग केदारनाथ यात्रा पर गए थे। जिनका वाहन आज वापस लौटते समय कोडियाला में हादसे का शिकार हो गया। बताया कि संबंधितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button