
ऋषिकेश। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने वर्चुअल माध्यम से विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर पार्टी के वार्ड प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, ग्रामसभा अध्यक्ष, प्रभारी, बूथ प्रभारी और सेक्टर प्रभारियो के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें पार्टी की विचारधारा को आमजन तक ले जाने को कहा।
वर्चुअल बैठक में खरोला ने कांग्रेसजनों को चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की। बताया कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग की अपील की जाएगी।
दावा किया कि इसबार ऋषिकेश विधानसभा की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। जनता भाजपा विधायक के 15 साल के विकास विरोधी कार्यकाल से छुटकारा चाहती है। 2022 चुनाव में कांग्रेस का झंडा लहराना तय है।
खरोला ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाया कि चुनाव का डंका बजते ही वे अपने झूठे वादों का पिटारा लिए क्षेत्र में सक्रिय होकर जनता को बरगलाने की कोशिश करने लगे हैं। लेकिन जनता उनकी असलियत को जान चुकी है। विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश सीट पर भाजपा की हार निश्चित है।