ऋषिकेश

‘अंकुर’ के हाथों में आई ‘लायंस क्लब रॉयल’ की कमान

पहले दिन ही जनहित के कार्यों से की अपने दायित्वों को निभाने की शुरूआत

Rishikesh News: ऋषिकेश। सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब अंकुर अग्रवाल को सौंपी गई है। मनोनयन के बाद अंकुर ने सरस्वती शिशु मंदिर को एक एलईडी टीवी प्रदान कर अपने दायित्व की शुरूआत की। संस्था में उनके अलावा प्रशांत जमदग्नि को उपाध्यक्ष और प्रतीक कालिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।



यह जानकारी पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने दी। बताया कि अंकुर अग्रवाल ने पहले दिन सरस्वती शिशु मंदिर आदर्श नगर में एक एलईडी टीवी प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने क्लब सदस्यों के साथ ऋषिकेश के प्रमुख चिकित्सकों के क्लीनिक पर जाकर उन्हें डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में सम्मानित किया।



अग्रवाल ने बताया कि लायनिस्टिक ईयर हर वर्ष पहली जुलाई से शुरू होता है। इस साल 2022-23 के लिए अंकुर अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया है। बताया कि उन्होंने पहले दिन ही क्लब के सदस्यों का न सिर्फ उत्साह बढ़ाया, बल्कि सामाजिक कार्य के माध्यम से संस्था के दायित्वों को आगे बढ़ाने को प्रोत्साहित भी किया।



इस अवसर पर अभिनव गोयल ने अंकुर को बधाई देने के साथ ही अपने कार्यकाल में जनहित के कार्यों को बीते वर्षों से भी अधिक करने को उत्साहवर्धन किया। मौके पर सुशील छाबड़ा, विशाल कक्कड़, सागर ग्रोवर, अरविंद किंगर, अतुल जैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button