Breaking News: सटीक साबित हुआ पूर्वानुमान, दून में जबरदस्त बारिश
रायपुर क्षेत्र और आसपास के नदी नाले उफान पर, सड़कें भी बनी तालाब
Heavy Rain: देहरादून। रायपुर क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ है। रायपुर के अलावा देहरादून जनपद में पिछले एक घंटे में जबरदस्त बारिश की खबर है। दून की सड़कों के साथ ही नदी नाले भी उफान पर बताए जा रहे हैं।
बता दें कि मौसम विभाग ने आज जनपद देहरादून के रायपुर ब्लॉक और आसपास के इलाके में भारी बारिश को लेकर अलट जारी किया था। बताया गया कि 2 से 3 घंटे 100 से 150 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। जिसके चलते पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए थे।
प्रशासन ने भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद क्षेत्र की नदियों रिस्पना, बिंदाल, सौंग, सुसवा और अन्य के किनारों पर लोगों को नहीं जाने की अपील की थी। अलर्ट के कुछ ही घंटे बाद जनपद में जबरदस्त बारिश हुई बताई जा रही है।
बारिश की शुरूआती खबरों के मुताबिक देहरादून की सड़कें भारी बारिश के चलते देखते ही देखते तालाब बन गई। जगह-जगह जलभराव हो गया। यहां तक कि आसपास के तमाम नदी नाले भी उफान पर आ गए। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में करीब 1 घंटे जबरदस्त बारिश हुई है।