मोतीचूर रेलवे फाटक बंद होने से ग्रामीणों में रोष
हरिपुरकलां के संपर्क मार्गों की कनेक्टिविटी कटी, आंदोलन की चेतावनी
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/03/07-mar-2022-rishikesh-motichoor.jpg)
ऋषिकेश। मोतीचूर रेलवे फाटक बिना पूर्व सूचना के अचानक बंद करने से क्षेत्रवासी भड़क उठे। स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया। क्षेत्रवायियों ने इस बारे में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है।
सोमवार सुबह जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज जखमोला और प्रेमलाल शर्मा ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। बताया कि कल रात रेलवे द्वारा ऋषिकेश-मोतीचूर रेलवे फाटक को अचानक बंद कर दिया गया।
बताया कि रेलवे द्वारा बिना सूचना के ही फाटक को बंद होने से हरिपुरकलां के सभी संपर्क मार्गों की कनेक्टिविटी कट गई है। ग्रामीणों को अब 5 किमी. का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है।
इस मामले में रेलवे कर्मचारियों का कहना था कि फाटक शीर्ष अधिकारियों के आदेश पर बंद किया गया है। जिसपर मनोज जखमोला ने फोन द्वारा डीआरएम मुरादाबाद से बात की। बताया कि डीआरएम द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर भेजकर जानकारी लेने के लिए कहा गया है।
डॉ. राजे सिंह नेगी ने बताया कि रेलवे फाटक बंद होने से ग्रामीण में रोष है। कहा कि रेलवे फाटक नहीं खोला गया, तो जल्द ही रेलवे के इस निर्णय के विरूद्ध आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।