उत्तराखंडऋषिकेश

Update: लाइफ सपोर्ट पर SDM लक्सर, होगी स्पाइन सर्जरी

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री, वन मंत्री, महिला आयोग अध्यक्ष और मेयर भी एम्स पहुंचे

Rishikesh News: ऋषिकेश। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया को एम्स में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। चिकित्सकों ने उनकी स्पाइन सर्जरी प्लान की है। उधर, आज सूबे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, वनमंत्री सुबोध उनियाल, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं भी एसडीएम का हालचला जानने एम्स पहुंचें

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि 26 अप्रैल को संस्थान के ट्रामा आईसीयू में भर्ती एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। उन्हें अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। बताया कि चिकित्सकों ने उनकी स्पाइन सर्जरी प्लान की थी, लेकिन ब्लड प्रेशर अस्थिर होने के कारण गुरुवार को सर्जरी स्थगित की गई। बताया कि अब ब्लड प्रेशर सामान्य होने पर उनकी स्पाइन सर्जरी की जाएगी।

उधर, गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत अपराह्न में एम्स पहुंचे। उन्होंने यहां चिक्त्सिकों से एसडीएम संगीता कन्नौजिया के बारे जानकारी हासिल की। साथ ही कहा कि सरकार एसडीएम के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

वहीं गंभीर रूप से घायल एसडीएम लक्सर का हालचाल जानने के लिए वनमंत्री सुबोध उनियाल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मेयर नगर निगम ऋषिकेश अनीता ममगाईं और डीएम हरिद्वार भी एम्स पहुंचे। उन्होंने एसडीएम संगीता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

उधर, डॉ धन सिंह रावत ने एम्स में भर्ती जनपद पौड़ी के स्योली मल्ली (चाकीसैंण) में हुए एक सड़क हादसे में चार घायल लोगों का हालचाल भी जाना। साथ ही चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य और उपचार से संबंधित जानकारियां ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button