मनोरंजन
गंगा आरती में शामिल हुए अभिनेता रोहित रॉय

गंगा आरती में शामिल हुए अभिनेता रोहित रॉय
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। फिल्म अभिनेता रोहित रॉय परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में शामिल हुए। आश्रम में गुरुकुल के आचार्यों और ऋषिकुमारों ने उनका अभिनंदन किया।
गंगा आरती के दौरान अभिनेता रोहित रॉय ने कहा कि परमार्थ गंगा तट अत्यंत शांतिदायक है। यहाँ आकर अपार शांति का अनुभव हो रहा है। परमार्थ आश्रम आध्यात्मिक और नैसर्गिक सौंदर्यपूर्ण और अद्भुत आकर्षण का केंद्र है।
रॉय ने कहा कि वह स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज के दर्शनों के लिए दोबारा परमार्थ निकेतन आएंगे। रोहित रॉय ने फिल्म अपार्टमेंट, शूट आउट एट लोखंडवाला और पीटरसन हिल, किशोरी लाल चड्डा, हिटलर दीदी, सजदा तेरे प्यार में, स्वाभिमान आदि धारावाहिकों में अभिनय किया है।