
जिन्हें रोजगार की तलाश है, उनके लिए यह एक अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिग असिस्टेंट समेत 221 पदों पर भर्तियां निकाली है। दिल्ली पोस्टल सर्किल के लिए खुली भर्ती के पद स्पोर्ट्स कोटा से भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू चुकी है।
डाक विभाग के रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थी 12 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए www-indiapost-gov-in पर लॉगिन करें। रजिस्टर होने के बाद आवेदन शुल्क जमाकर फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज डिजिटल फार्मेट में अपलोड करें। खास बात कि फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बताया गया कि इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी।
पदों का विवरण
पोस्टल असिस्टेंट – 72
पोस्टमैन – 90
मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 59
शैक्षिक योग्यता
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिग असिस्टेंट/पोस्टमैन – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास।
मल्टी टास्किंग स्टाफ- कक्षा 10वीं पास।
आयु सीमा
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिग असिस्टेंट/पोस्टमैन पद – आयु 18 साल से 27 साल के बीच।
मल्टी टास्किंग स्टाफ – आयु 18 साल से 25 साल।
आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट।