रायवाला: होशियारी माता मंदिर में हरितालिका मेला कल
ऋषिकेश। प्रतीतनगर रायवाला स्थित प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर में कल हरितालिका तीज मेला आयोजित किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन की बैठक में मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई।
मां होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट के प्रवक्ता विरेंद्र नौटियाल वीरू ने बताया कि 30 अगस्त (मंगलवार) के दिन मंदिर परिसर में हरितालिका तीज मेला आयोजित किया जाएगा। बताया कि मेले में इसबार खानपान की दुकानें मंदिर परिसर से बाहर और अन्य दुकानें अंदर लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने मेले के आयोजन में आमजन से सहयोग की अपील भी की।
बैठक में ट्रस्ट के सचिव सुभाष भट्ट, सदस्य बीना बंगवाल, दीपा चमोली, बंशीधर चमोली, वेदप्रकाश बिजल्वाण, कमलेश भंडारी, ममता पंत, यशोदा देवी, अलका क्षेत्री, मंजू थापा, दुर्गा देवी, मंजू क्षेत्री आदि मौजूद थे।