ऋषिकेश

वनविभाग से सुखी नदी का रास्ता खोलने की मांग

हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने मोतीचूर वनरेंज के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रायवाला। हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने वनरेंज अधिकारी को सुखी नदी से गुजरने वाले रास्ते को खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने राजाजी पार्क से सटे इलाकों में गुलदार की आमद को रोकने की मांग भी उठाई।

सोमवार को हरिपुरकालां की ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मोतीचूर रेंज कार्यालय पहुंचकर वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र गिरी गोस्वामी एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने सुखी नदी से होकर गुजरने वाले पुराने रास्ते को खोलने की मांग की। ताकि यहां से दोपहिया वाहनों की आवाजाही हो सके। बताया कि इस रास्ते के खुलने से ग्रामीणों की चार किमी. की फजीहत बच जाएगी।

वहीं, ग्रामीणों ने राजाजी पार्क से सटे भगतसिंह कालोनी और पाल बस्ती में गुलदार की रोकथाम के लिए समुचित कदम उठाने की मांग भी की। ग्रामीणों का कहना है कि अभी गुलदार मवेशियों को निशाना बना रहा है, लेकिन इससे इंसानों को भी खतरा है।

रेंजर महेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि क्षेत्र में डायरी गश्त के लिए वनकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। रास्ते की मांग के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज पाल, उपप्रधान मनोज शर्मा, इको विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र ग्वाड़ी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जखमोला, पंचायत सदस्य मृदुला गौनियाल, शिवानी गोस्वामी, पूजा तिवारी, पूनम पाल, सुंदर लाल गौड़, अजय पटेल, अशोक रयाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button