चारधाम

25 अप्रैल तक करें चारधाम यात्रा तैयारियां पूरीः गढ़वाल आयुक्त

गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

ऋषिकेश। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों को 25 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि इसवर्ष चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की आमद के रिकॉर्ड स्तर पर रहने की पूरी संभावना है। ऐसे में उनके लिए सभी यात्री सुविधाएं तय समय में सुनिश्चित की जानी चाहिए।

सोमवार को नगर निगम सभागार में आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक समेत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, चिकित्सा, पर्यटन, परिहन विभाग, स्वास्थ्य, पावर कारपोरेशन, राष्ट्रीय राजमार्ग, बीआरओ, पीडब्लूडी, खाद्यान्न, बीकेटीसी, जीएमवीएन, उरेड़ा, बीएसएनएल आदि के विभागीय अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट पेश की।

बैठक में कमिश्नर सुशील कुमार ने तीर्थयात्रियों के आनलाइन व आफलाइन पंजीकरण करने के साथ ही लामबगड़, कलियासौड़, गंगोत्री व यमुनोत्री और केदारनाथ यात्रा मार्ग में को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के निरीक्षण व नियंत्रण के लिए जिलाधिकारियों को जांच कमेटी बनाने को कहा।

उन्होंने चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों से भी आनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। इसके लिए वेब पोर्टल, रजिस्ट्रेशन सेंटर, मोबाइल एप, यात्री मित्र के विकल्प मौजूद है। इसबीच पर्यटन विभाग ने डेमो दिया। बताया कि हरिद्वार, आईएसबीटी ऋषिकेश, गुरूद्वारा ऋषिकेश, बदरीनाथ मार्ग, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री मार्ग पर ऑफलाइन पंजीकरण व्यवस्था है। बताया गया कि केदारनाथ के लिए हेली पंजीकरण सेवा आज से शुरू हो चुकी है। बदरीनाथ व केदारनाथ में पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध है।

वहीं, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगयाल ने चारधाम यात्रा के दौरान कानून ब्यवस्था और आपात स्थिति में त्वरित रूप से तीर्थयात्रियों की मदद के लिए पुलिस बल को अलर्ट रहने को कहा।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के अलावा डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश, चमोली हिमांशु खुराना, रूद्रप्रयाग मनुज गोयल, टिहरी ईवा आशीष, बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी गौरव कुमार, अपर आयुक्त एवं यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल एसएसपी चमोली श्वेता चौबे, यशवंत सिंह पौड़ी, नवनीत भुल्लर टिहरी, आयुश अग्रवाल रूद्रप्रयाग, वीर सिंह वुदियाल अपर जिलाधिकारी हरिद्वार, ईला गिरी अपर जिलाधिकारी पौड़ी, आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई, एआरटीओ अरविंद पांडेय, वाईएस तोमर ईई यूपीसील, एके श्रीवास्तव, डॉ. हरीश गौड समेत परिवहन विभाग, चिकित्सा, एनएच, पीडब्ल्यूडी, खाद्यान्न, उरेड़ा, पंचायत राज, संयुक्त यात्रा रोटेशन, सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button