यात्रा-पर्यटन

चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन की कवायद तेज

• मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए खास निर्देश

Chardham Yarta Uttarakhand : देहरादून। मुख्यंमत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही यमुनोत्री में कैरिंग कैपेसिटी बढ़ाने पर भी कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र सिर्फ चारधामों तक सीमित नहीं होगा। बल्कि प्रदेश में सभी यात्राओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी इसके तहत आएगी।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण गठन का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश में बढ़ते धार्मिक व सामान्य पर्यटन के मद्देनजर हमारे पास एक ऐसी संस्था हो जो इन सभी जिम्मेदारियों व तैयारियों का भली-भांति निर्वहन कर सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरगामी विजन के चलते आज प्रदेश में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। खासतौर से इस बार के यात्रा सीजन में यह तथ्य प्रमुखता से उभरा है कि गंगोत्री व यमुनोत्री धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या दोगुना तक बढ़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button