आप नेता राजे नेगी ने सांसद निशंक से लगाई गुहार
पत्र भेजकर हरिपुरकलां में रेलवे फाटक खोलने की उठाई मांग
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से हरिपुरकलां में बंद रेलवे फाटक और पूर्व की तहर मोतीचूर नदी से वैकल्पिक मार्ग को खुलवाने की मांग की है।
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को प्रेषित पत्र में डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि रेलवे द्वारा क्रॉसिंग फाटक बंद किए जाने से हरिपुरकलां के ग्रामीणों को आवामगन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया कि बीते वर्ष अप्रैल माह में रेलवे फाटक बंद के अंदेशे और फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी को लेकर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया गया था। जिसका संज्ञान लेकर सांसद पोखरियाल ने हस्तक्षेप किया था। तब मोतीचूर के ग्रामीणों के लिए अंडरपास की सुविधा, फाटक को खोले रखने और फ्लाईओवर के दोनों ओर लोहे की सीढ़ियों के निर्माण किया गया था।
बताया कि अब सीढ़ियों से फ्लाईओवर तक पहुंचने के बीच में चार फीट ऊंची दीवार बनी है। जिसे पार करना बच्चों, महिलाओं और बुजर्गो के लिए मुश्किल भरा है। वहीं, फ्लाईओवर पर हाईस्पीड के चलते सार्वजनिक वाहन नहीं रुकते हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
डॉ नेगी ने मांग की है कि हरिपुरकला और मोतीचूर के ग्रामीणों की सहूलियत के मद्देनजर मोतीचूर नदी से पूर्व की भांति वैकल्पिक मार्ग खोला जाए। जिसे वर्तमान में वन विभाग ने गड्ढे खोदकर बंद किया है। साथ ही फ्लाईओवर से सीढ़ियों को सीधे जोड़कर दीवार हटाई जाए।