गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान के ऑफिस पर जड़ा ताला
पेयजल की समस्या के निस्तारण की मांग को लेकर आंदोलित हैं रायवाला क्षेत्र के लोग
रायवाला। पेयजल के बेहिसाब बिलों से गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान के स्थानीय ऑफिस और गेट पर ताला जड़ दिया। जिसके चलते सहायक अभियंता और कार्मिक करीब तीन घंटे तक अंदर ही बंद रहे। एसडीएम ऋषिकेश के हस्तक्षेप और अधिशासी अभियंता को कैंप लगाने के निर्देश दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला।
बुधवार को जल संस्थान के अधिकारियों के हनुमान चौक प्रतीतनगर स्थित जल संस्थान के स्थानीय कार्यालय में आने की खबर पर ग्रामीण वहां पहुंच गए। मगर किसी सक्षम अधिकारी के नहीं पहुंचने पर वह भड़क उठे। जिसके बाद उन्होंने कार्यालय और गेट पर ताला जड़ दिया। जिसके चलते सहायक अभियंता कमलेश पंत और कर्मचारी करीब 3 घंटे तक ऑफिस में बंद रहे।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रायवाला कुलदीप पंत ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने गेट के बाहर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन जारी रखा। इसबीच एक प्रतिनिधिमंडल चाबी लेकर तहसील मुख्यालय में एसडीएम नंदन कुमार से वार्ता की। जिसपर एसडीएम ने समस्या के समाधान के लिए संस्थान के अधिशासी अभियंता को क्षेत्र में एक दिन का कैंप लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने तालाबंदी समाप्त की।
मौके पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, संजय पोखरिल, कमलेश भंडारी, विवके रावत, चंद्रकांता बेलवाल, दीपा चमोली, गणेश रावत, मधु डबराल, मोहन कंडवाल, मान सिंह, हर्षमणि, दर्शन सिंह नेगी, मुकेश भट्ट, गोपाल गिरी, भारत भूषण बलोदी, हेम गिरी, ऋषिराम शर्मा, पिंटू प्रजापति, कुलदीप नेगी, सुलेमान अंसारी आदि मौजूद थे।