देहरादून। मिलेट मिशन योजना के तहत उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ (यूसीएफ) ने पहाड़ी अनाज की खरीद के लिए जनपद में चार क्रय केंद्रों का निर्धारण किया है। किसानों को इन केंद्रों पर अपनी फसलों का उचित दाम मिले यह प्रयास किया गया है।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने दी। बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों के मद्देनजर यूसीएफ के जरिए मिलेट मिशन योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत यूसीएफ द्वारा जनपद देहरादून के किसानों से मंडुआ और झंगोरा आदि फसलों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी फसलों का सही दाम मिले, इसके लिए जनपद में चार क्रय केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिनमें किसान मंडुआ और झंगौरा को बेच सकते हैं।
यह भी बताया कि योजना में वर्ष 2022-23 के लिए मंडुए का समर्थन मूल्य 3578 रुपये प्रति कुंतल और झंगोरा का समर्थन मूल्य 2700 रुपये प्रति कुन्तल रखा गया है। किसान यहां अपने उत्पादों को बेचकर लाभ उठा सकते हैं। बताया कि किसान 31 जनवरी तक अपने उत्पादों को इन केंद्रों पर बेच सकते हैं।
यह हैं 4 निर्धारित केंद्र
1. बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड कैराड, विकासखंड चकराता
2. बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड दसऊ, विकासखंड चकराता
3. जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड देहरादून
4. फेडिज कपसाड देहरादून