ऋषिकेशहादसा

Breaking News: सौंग नदी के टापू पर फंसे 8 मजदूर, सुरक्षित रेस्क्यू

रायवाला। सौंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से एक महिला समेत आठ लोग टापू में फंस गए। एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचने तक पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मंगलवार सुबह गौहरीमाफी में सौंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नहाने गए मजदूर नदी के टापू में फंस गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत कर नदी में फंसे सभी आठ लोगों को रेसक्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान एसडीआरएफ ढालवाला की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था, लेकिन उनके पहंचने पहले ही पुलिस टापू में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर चुकी थी।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि यह सभी लोग सौंग में नहाने के लिए गए थे। ऊपरी इलाकों में बारिश के चलते नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिसके कारण मजदूर टापू में फंसे रह गए। बताया उन्हें आगे सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पुलिस रेसक्यू टीम में थानाध्यक्ष भुवनचन्द्र पुजारी, एसआई नीरज त्यागी, कांस्टेबल रविन्द्र, धरमवीर शामिल थे।

ये फंसे थे टापू में
सुमित शुक्ला पुत्र देवेन्द्र कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सलेम पुर थाना पीहानी हरदोई
दीपक पुत्र ब्रजपाल उम्र 23 वर्ष ग्राम खाईखेडी थाना मुजफ्ऱनगर
रघुवीर पुत्र शोभाराम उम्र-50 वर्ष निवासी धोरेला थाना बंजीरगंज जिला बंदायू उ0प्र0
सत्यम पुत्र विनोद कुमार उम्र-23 वर्ष निवासी ग्राम सलेमपुर थाना पीहानी हरदोई
सचिन पुत्र कन्हैया लाल उम्र-21 वर्ष ग्राम धीरपुर थाना मदनापुर जिला शांहजहांपुर
बलराम पुत्र मोहन मांझी उम्र-24 वर्ष ग्रामस केसरी थाना इकमा जिला छपरा बिहार
कोमल सिंह चौहान पुत्र सुन्दर सिंह चौहान उम्र-42 निवासी रायवाला
बबली देवी पत्नी कोमल सिंह चौहान उम्र-35 वर्ष निवासी रायवाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button