International Yaga Day: रायवाला। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों में योगाभ्यास किया गया। इस दौरान योगाचार्यों ने छात्रों और लोगां को योग के महत्व, उसके अभ्यास और तरीकों से अवगत कराया। कार्यक्रमों में विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास भी किया गया।
मंगलवार को अर्हत योग न्यास ऋषिकेश के आयोजन पर वीरभद्र गंगातट पर शिविर लगाया गया। योगाचार्य भूपेन्द्र शुक्ला ने कहा कि जीवन में तन और का स्वस्थ होना सबसे जरूरी है। सही श्वसन विधि से यह सब संभव है। योग क्रियाओं के अभ्यास के साथ यह जरूरी है कि हम अपनी श्वसन पर ध्यान दें और सही विधि से सांस लेने का अभ्यास करें।
केंद्रीय विद्यालय रायवाला में योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। लगभग 1000 छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। हरिपुरकलां की दीपाली और उपासना पौड़ेल ने यौगिक क्रियाओं का अभया कराया। प्राचार्या अनिता बिष्ट ने योग की जानकारी दी और नियमिति अभ्यास का आह्वान किया।