उत्तराखंडसियासत

राज्य के विकास के लिए जनता की राय अहमः मुख्यमंत्री

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई टिहरी में जनसंवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, सुनी समस्याएं

नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोगों की राय विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। सरकार इसके आधार पर प्रदेश के विकास की रुपरेखा तैयार करेगी। विभागों को अगले 10 साल का रोड मैप तैयार करने के लिए कहा गया है।

सोमवार को नगरपालिका परिषद हॉल में आयोजित ’जनसंवाद’ आपका सुझाव हमारा संकल्प कार्यक्रम में सीएम धामी ने यह बात कही।
कहा ग्रामीणों से सीधे जुड़े होने से पंचायत प्रतिनिधियों के सुझाव महत्वपूर्ण होते हैं। कहा कि पलायन, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पर जनता के समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए सरकार बोधिसत्व विचार शृंखला के जरिए अनुभवी लोगों से सुझाव ले रही है। इसके आधार पर प्रदेश के विकास की रूपरेखा बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राजनीति में लोकनीति पर कार्य करेंगे। हमारी सरकार जो घोषणा करेगी, उनका शासनादेश भी जारी करेगी। हमने लंबे समय से लंबित मांगों पीआरडी जवानों, उपनलकर्मियों, ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय, उत्तराखंड आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने का कार्य किया है। राज्य में नई खेल नीति लाई गई है। युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। पुलिस भर्ती शुरू होने वाली है।

इस दौरान ग्राम प्रधानों ने मनरेगा में कार्य दिवस बढ़ाने, लोक परंपरा के अनुसार होमस्टे योजना का क्रियान्वयन, बंजर भूमि पर स्वरोजगार हेतु अलग से योजना लाने जैसे कई सुझाव से मुख्यमंत्री को दिए। वहीं मुख्यमंत्री ने 18 ग्राम प्रधानों को मनरेगा, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों में कार्यों और ग्रामस्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।

मौके पर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button