रायवाला (शिखर हिमालय न्यूज)। गौहरीमाफी में नेहरु युवा केंद्र देहरादून की ओर से नदी उत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित कला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कैनवास पर नदियों और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश अपनी कल्पनाओं के आधार पर उकेरा। प्रतियोगिता में प्रियांशी, अमनदीप और अंजली अव्वल रहे।
जलशक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के तहत गौहरीमाफी में आयोजित कला प्रतियोगिता में राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने रंगों के माध्यम से पहाड़, नदी, झरने आदि को कैनवास पर उकेरने के साथ ही उन्हें साफ सुथरा रखने की अपील भी की।
प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा प्रियांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि कक्षा 9 के अमनदीप रावत द्वितीय और अंजली तृतीय स्थान पर रहे। कला प्रतियोगिता ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, प्रधानाचार्य सीपी डिमरी, कैलाश नौटियाल और जिला परियोजना अधिकारी विशाल की देखरेख में संपन्न हुई।