
ऋषिकेश (शिखर हिमालय न्यूज)। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऋषिकेश विधानसभा के लिए आवेदकों के नामों पर स्क्रीनिंग कमेटी की आज हरिद्वार में विचार मंथन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस सीट पर टिकट के लिए सात लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें बेघर आंदोलन से चमके विजयपाल सिंह रावत का नाम भी शामिल है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक राजनीतिक दल अपने स्तर से संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर लेना चाहते हैं। कांग्रेस ने जनवरी 2022 के पहले हफ्ते में कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने की बात भी कही है। जिसके मद्देनजर प्रदेशभर में टिकटार्थियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है।
ऋषिकेश विधानसभा सीट के लिए अभी तक सात कांग्रेसजनों के आवेदन करने की खबर है। जिनमें पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत के नाम सामने आए हैं। हरिद्वार में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग जारी है। जिसमें तमाम आवेदकों के बायोडाटा को परखा जाएगा। कमेटी अपनी रिपोर्ट हाईकमान को देगी। जिसके बाद हाईकमान प्रत्याशी का अंतिम नाम घोषित करेगा।