देहरादून। इंडियन आइडल पवनदीप राजन अब उत्तराखंड राज्य के कला, पर्यटन और संस्कृति के ब्रांड अंबेसडर होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पवनदीप ने अपनी आसाधारण प्रतिभा के बल पर प्रदेश का नाम देश दुनिया में रोशन किया है। उनकी उपलब्धि को प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण है।
बुधवार को पवनदीप राजन ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इंडियन आइडल सीजन 12 का खिताब जीतने के बाद इनदिनों पवनदीप अपने गृह राज्य उत्तराखंड आए हुए हैं। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा की जमकर तारीफ की। कहा कि पवनदीप ने सामान्य हालातों में संघर्ष कर देश में खुद के लिए एक मुकाम बनाया है।
इसबीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप को उत्तराखंड राज्य का कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड अंबेसडर बनाने की घोषणा की। इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले के टॉप सिक्स में उन्हें पहले पुरस्कार के तौर पर 25 लाख रुपये का चेक और एक कार प्रदान की गई थी।
करीब 10 महीने तक चले इंडियन आइडल के 12वें सीजन में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के बल पर पवनदीप देश दुनिया में संगीत प्रेमियों का दिलों को जीत चुका था। कार्यक्रम के दौरान पवनदीप ने आने वाले तमाम अतिथियों से न सिर्फ सराहना बल्कि कई पुरस्कार भी हासिल किए। संगीतकार बप्पी लहरी ने उन्हें सोने की चेन के अलावा अपने रियाज का तबला भेंट किया। अभिनेत्री रेखा तो पवनदीप को गोद लेने के साथ एक बार चंपावत आने की बात भी कही। निर्माता निर्देशक करन जौहर ने भी उन्हें अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस के लिए साइन किया।
खिताब जीतने से पहले ही पवनदीप राजन को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई गीत गाने का अवसर मिल चुका है। गीतकार मनोज मुंतशिर के मार्फत टी सीरिज भी उन्हें साइन कर चुका है।
सीएम से मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे।